आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन लखनऊ में कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होने कहा 14 लाख से अधिक बेटियों को कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत लाभान्वित किया गया। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी आजमगढ़ में किया गया।
इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों में कक्षा-6 की छात्रा पायल को 2000 रुपये, कक्षा 12 की छात्रा संजना मौर्या को 5000 रुपये एवं कक्षा 9 की छात्रा अंशु दूबे, सुरभि, संगम, अंशिका, मुस्कान यादव व प्रतिक्षा को 3-3 हजार रुपये का चेक व किट प्रतिकात्मक रूप से वितरित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार