संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी कामरान का एटीएम कार्ड बदल कर एक लाख पैंसठ हजार रूपया निकाल लिया गया। 13 जनवरी को कामरान स्टेट बैंक के एटीएम से अपने एटीएम कार्ड से पैसा निकाल रहे थे। पैसा निकालते समय मशीन में इनका एटीएम कार्ड फंस गया। इनके पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि हटिए मैं आपका एटीएम कार्ड निकाल दे रहा हूं। यह भरोसा करके पीछे हट गए। इतने में सहयोग कर रहा व्यक्ति एटीएम कार्ड बदलकर इनको दूसरा कार्ड दे दिया। इनके खाते से एक लाख पैंसठ हजार निकाल लिया। 15 जनवरी को इनके मोबाइल पर मैसेज आया तो इनको जानकारी हुई। इसके संबंध में सरायमीर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।
रिपोर्ट-राहुल यादव