सेना का जवान बनकर दुकानदार से की ठगी

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कस्बा स्थित एक मेडकल स्टोर संचालक से सेना का जवान बन कर पैसा खाते में भेजने के नाम पर साइबर जालसाज ने आठ हजार की ठगी कर ली। पंद्रह हजार और ठगना चाह रहा था परंतु पीड़ित के इंकार के बाद जालसाज ने धमकी भी दे दी।
रानी की सराय कस्बा निवासी देवानंद गुप्ता की मेडिकल स्टोर की दुकान है। साइबर जालसाज ने पहले इनके नम्बर पर फोन कर दवा निकलवाई। पर्चा ह्वाट्सएप पर भेजा। जब दवा का पैसा पूछा तो दुकानदार ने बता दिया। कुछ ही देर बाद नौ हजार तीन सौ पांच रुपये ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शाट भेज कर कहा अपना पैसा काट कर आठ हजार हमारे लडके को दे दीजिए, अभी दुकान पर पहुचेगा। दुकानदार ने एकाउंट चेक किया तो पैसा खाते में नही आया था। कुछ देर बाद पुनः फोन किया कि लड़का नहीं जा पायेगा हमारे मोबाइल नंबर पर गूगल पे कर दीजिए। दुकानदार ने जब कहा पैसा अभी आप का आया नहीं है तो अपने को सेना का जवान बताते हुए कसम खाने लगा। झांसे में आकर दुकानदार ने आठ हजार भेज दिया। कुछ देर बाद पंद्रह हजार ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शाट भेज कर पुनः जब पैसा मांगा तो ठगी का एहसास हो गया। जब पैसा भेजने में असमर्थता जताई तो धमकी भी दे डाली। पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर दी है। कस्बे में साइबर जालसाज आये दिन शिकार बना रहे हैं। कहीं ऐप तो कहीं ट्रांजेक्शन के बहाने। पुलिस जांच कर रही है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *