अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक सलाउद्दीन खान ने खुद के तबादले के बाद आरोप लगाया कि इसकी पृष्ठभूमि खुद के अस्पताल में ही तैयार की गई। बताया कि यहां एक स्थानीय निवासी स्टाफ नर्स थी, जिसका बाहर एक प्राइवेट नर्सिंग होम से सीधा संबंध है। पकरडीहा निवासी एक पीड़ित द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पोर्टल एवं लिखित शिकायत पर डाक्टर अरविंद कुमार चौधरी जिला कार्यक्रम प्रबंधक की जांच के उपरांत स्टाफ नर्स के दोषी पाए जाने पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उसका स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहनाजपुर कर दिया गया। बाद में दबाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अतरैठ पर किया गया। संविदा पर रहते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया के सरकारी आवास में निवास कर रही थी। उसके पति पर्दे के पीछे से कहते रहे कि अब अधीक्षक का स्थानांतरण करवाकर ही रहूंगा। सलाहुद्दीन खान ने कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जो अपनी जिम्मेदारियां के प्रति लापरवाह हैं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद