फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ग्रामीणों की समस्या निदान के लिए शासन के निर्देश पर लोकसभा चुनाव बाद एक बार फिर गांवों में चौपाल का आयोजन शुरू हो गया है। फूलपुर ब्लाक के ग्राम नेवादा के पंचायत भवन पर शुक्रवार को खंड विवास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों से बीडीओ ने साफ-सफाई, पंचायत कार्यालय खुलने व उस पर कर्मचारियों के उपस्थित रहने की जानकारी ली।
ग्रामीणों से समस्या पूछे जाने पर नीलम पत्नी जय प्रकाश ने सोख्ता गढ्ढा भर जाने के कारण कीचड़ हो जाने की बात की और नाली निर्माण कराने की मांग की। नाली निर्माण के सम्बंध में सचिव विजयचन्द ने बताया कि नाली निर्माण का प्रस्ताव बन गया है, लेकिन आपसी विवाद के कारण निर्माण नही कराया जा सका। वहीं हरिकेश व चन्दा देवी ने शौचालय के लिए मांग पत्र दिया, जिसे बीडीओ ने सचिव को देते हुए कहा कि शौचालय के लिए कागजी प्रक्रिया पूर्ण करा शौचालय सहयोग राशि दिलवाएं। बिजली, पानी, नाली आदि समस्या की जानकारी लेने के बाद बीडीओ ने गांव की गलियों में सफाईं का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाईं कर्मी सहित सचिव को निर्देशित किया कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को जागरूक करें। इस अवसर पर एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, एडीओ आइएसबी राजेन्द्र प्रसाद, सफाईं कर्मी अखिलेश कुमार, सरिता यादव, पंचायत सहायक सुरेश कुमार, प्रधान ओबैदुल्लाह, हरिकेश, शहाबुद्दीन, विजय राज यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय