बेटियों की शिक्षा पर लगी चौपाल

शेयर करे

महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। देवरांचल क्षेत्र में उच्च एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों की कमी को लेकर नाराजगी अब जन-आंदोलन का रूप लेती जा रही है। इसी कड़ी में देवारा विकास सेवा समिति द्वारा बेटी शिक्षा अधिकार आंदोलन के तहत कुड़ही गांव में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया। संचालन समिति के पदाधिकारी रामचंद्र निषाद ने किया।
समाज सेविका हौशिला राजभर ने क्षेत्र में शिक्षा की बदहाल स्थिति और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने बेटी शिक्षा अधिकार को लेकर सामाजिक, आर्थिक, मानसिक व राजनैतिक परिवेश पर खुल कर विचार रखा और समस्याओं पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष राम केदार यादव ने कहा कि देवरांचल क्षेत्र लंबे समय से मूलभूत शैक्षणिक सुविधाओं से वंचित रहा है। विशेष रूप से बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूरदराज जाना पड़ता है, जो कई बार सामाजिक व आर्थिक कारणों से संभव नहीं हो पाता। चौपाल में भाग लेने वाली महिलाओं ने एक स्वर में बेटियों के लिए उच्च शिक्षा के अवसर बढ़ाने की मांग की। समिति ने देवरांचल में उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना को लेकर सरकार और जनप्रतिनिधियों को चेताया कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए तो यह आंदोलन व्यापक रूप लेगा।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *