प्रत्येक शुक्रवार को गांवों में लगेगी चौपाल: बीडीओ

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शासन के निर्देश के क्रम में गांव की समस्या गांव में समाधान के लिए चौपाल लगाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी का निर्देश प्राप्त होते ही खंड विकास अधिकारी द्वारा फूलपुर ब्लाक में प्रत्येक शुक्रवार को दो ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों की समस्या के निदान हेतु चौपाल लगाने के लिए तिथिवार समय सारणी निर्धारित कर समस्त ग्राम पंचायत अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।
तीन जनवरी से 28 मार्च तक का टाइम टेबल बना दिया गया है जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में एडीओ को नामित कर दिया गया है। इस चौपाल में ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ लेखपाल, आशा, आंगनबाड़ी, सफाईं कर्मी, समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। बीडीओ विमला चौधरी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में यह तैयारी की जा रही हैं। अब नव वर्ष में जनवरी के प्रथम सप्ताह से प्रत्येक शुक्रवार को गांव की समस्या गांव में समाधान के लिए चौपाल लगाई जानी है। सूचना के लिए डुग्गी बजवाकर समस्त ग्रामीणों को अवगत करवाया जाएगा जिसमंे जाफरपुर जई व उदपुर में तीन जनवरी को चौपाल लगेगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *