रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के टेंगरपुर निवासी चंद्र मोहन श्रीवास्तव का आईआईटी जेईई एडवांस में चयन होने से परिजनो में खुशी व्याप्त है। वित्तविहीन शिक्षक संघ महासभा के जिलाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव के पुत्र चंद्र मोहन ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया में 19000 रैंक प्राप्त किया। चंद्र मोहन की शिक्षा दीक्षा गांव में ही हुई थी तथा घर रह कर ही चंद्र मोहन आईआईटी की तैयारी कर रहा था। चंद्रमोहन की सफलता पर पिता डॉ.सुधीर कुमार श्रीवास्तव, माता मंजुला श्रीवास्तव, अच्युतानंद त्रिपाठी, किरन श्रीवास्तव, हर्ष श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की। चंद्र मोहन की बड़ी बहन रक्षा मंत्रालय में तैनात है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा