धानापुर (चंदौली)। शहीदी धरती धानापुर कस्बा स्थित शहीद स्मारक पर शुक्रवार को शहीद दिवस के अवसर पर शिक्षक सदस्य विधान परिषद एवम नेता प्रतिपक्ष लालबिहारी यादव का आगमन हुआ । नेता प्रतिपक्ष से परिषदीय अनुदेशक कल्याण एशोसिएशन जनपद के जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने मुलाकात की और अनुदेशक के नियमतिकरण सहित नियमतिकरण ना होने तक न्यूतम बेतन मांग दिए जाने सहित 11 सूत्री मांग को उनको सौपा ।मांग को पढ़ते हुए शिक्षक नेता सदस्य विधान परिषद एवम नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव ने कहा कि आप की मांग को हमने कई बार उठाया है और आगे भी आपकी मांग को पूरी गम्भीरता के साथ उठाऊंगा। जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह ने कहा कि अनुदेशक 11 वर्षो से लगातार अपनी सेवाएं देता आ रहा है परंतु आज मात्र 9 हजार मानदेय उसे दिया जा रहा है अनुदेशक शिक्षा अधिकार अधिनियम द्वारा नियुक्त है। अधिकतर अनुदेशक आज 40 वर्ष पार चुका है। नवीन शिक्षा नीति के अनुसार हम अनुदेशको को नियमित किया जाए । ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान जयप्रकाश सिंह , मनीष सिंह , सुजीत पाण्डेय , रमेश यादव, एवम नत्थू यादव मौजूद रहे ।