अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय रोडवेज के समीप ज्येष्ठ माह के पंचम मंगलवार के पावन अवसर पर रोडवेज परिसर व आसपास में श्रद्धालुओं की सेवा हेतु चना एवं शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह सेवा कार्यक्रम पंडित बिंद्रेश उपाध्याय के सौजन्य से एवं एसआर ऑटो पार्ट्स के सहयोग से सम्पन्न हुआ, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष लालगंज विनोद राजभर उपस्थित रहे। उन्होंने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत ही अच्छी पहल है। गर्मी के इस मौसम में श्रद्धालुओं को ताजगी प्रदान करने वाला यह कार्य अत्यंत पुण्य का कार्य है, जिससे समाज में सेवा और समर्पण की भावना को बल मिलता है। पार्टी के लोगों को भी इस तरह के आयोजन करने की जरूरत है जिससे लोगों को सेवा का भाव प्राप्त हो। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गर्मी में प्रसाद स्वरूप चना एवं शरबत ग्रहण किया। सेवा में जुटे कार्यकर्ताओं का योगदान भी सराहनीय रहा।
रिपोर्ट-आशीष निषाद