अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सोमवार की देर शाम चलाए गए सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 35 वाहनों का चालान किया गया। वहीं 6 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
एसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को थाना क्षेत्र में अलग अलग स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्र में चिन्हित पटेल मोड़, मदियापार मोड़, केशरी सिंह चौक, छितौनी, लोहरा आदि स्थानों पर पुलिस टीम ने थाना प्रभारी सविंद्र राय के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग किया। इस दौरान कुल सैकड़ों छोटे बड़े वाहनों की जांच की गई। जिसमें बिना नंबर प्लेट, बाइक पर तीन सवार, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट व यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चला रहे 35 वाहनों का चालान काटा गया। इसके साथ ही पुलिस ने 6 वाहनों को सीज करने की भी कार्रवाई की। इस दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद