आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। यातायात निदेशालय के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर लाल व नीली बत्ती लगाकर उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस कलर अवैध रूप से अपने निजी वाहनों पर लगाने वाले 28 वाहनों का बुधवार को चालान किया है। लगभग 300 वाहनों को चेक किया गया, जिसमें 28 वाहनों पर लाल व नीली बत्ती, उत्तर प्रदेश सरकार, भारत सरकार, पुलिस कलर पाया गया। अब तक जनपद में लगभग 580 वाहनों का चालान किया गया व उनसे 54 हजार रुपये समन शुल्क जमा कराया गया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार