फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील के अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष महामंत्री उपाध्यक्ष पद पर मात्र एक-एक नामंकन हुआ था जिसमें अध्यक्ष लालचन्द यादव, उपाध्यक्ष श्रीनाथ सिंह, महामंत्री फूलचन्द यादव को निर्विरोध चुना गया। मात्र कोषाध्यक्ष पद पर दो नामांकन के कारण चुनाव कराना पड़ा जिसमे इमरान अहमद एडवोकेट को 54 मत मिला अंगद यादव एडवोकेट को 35 मत मिला। 19 मत से इमरान अहमद बिजयी हुए। एल्डर कमेटी के चेयरमैन पीसी लाल श्रीवास्तव ने अध्यक्ष उपाध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की घोषणा की। तत्पश्चात अन्य अधिवक्ताओं ने 2023 के लिए चुने गए संघ पदाधिकारियों को माला फूल पहनाकर स्वागत किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय