चेयरमैन ने रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रमेश चंद्र रत्न चेयरमैन पीएससी रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड भारत सरकार के प्रथम जनपद आगमन पर भाजपा जिला कार्यालय पर स्वागत किया गया। रमेश चंद्र रत्न व भारत सरकार रेलवे बोर्ड के सदस्यों द्वारा आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए आदेश दिया गया।
भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश चौरसिया ने बताया कि रमेश चंद्र रतन को भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह के नेतृत्व में आजमगढ़ से लखनऊ जाने के लिए एक इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग की गई क्योंकि आजमगढ़ की जनता को लखनऊ जाने के लिए बसों का उपयोग करना पड़ता है जिसकी वजह से 8 से 10 घंटे लग जाते हैं। रमेश चंद्र रत्न द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आजमगढ़ से लखनऊ के लिए पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल व्याप्त हो उठा। स्वागत करने वालो में मोनू विश्वकर्मा, ननकू राम सरोज, इंद्रेश चौहान, जय जय राम प्रजापति, राजेश विश्वकर्मा, सौदागर भारती, नंदलाल चौहान आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *