माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। नगर पंचायत माहुल का कार्यालय भवन जमीन उपलब्ध न होने के कारण नहीं बन पा रहा है। इस संबंध में चेयरमैन लियाकत अली ने एसडीएम फूलपुर अशोक कुमार को पत्र लिख कर भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है।
लियाकत अली द्वारा एसडीएम को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि क्षेत्र के टिकुरिया में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए 400 एयर भूमि राजस्व विभाग द्वारा नगर पंचायत को उपलब्ध कराई गई थी जो कि इस प्लांट के मानकों से कम है और इस प्रोजेक्ट का उक्त भूमि में निर्माण होना संभव नहीं है। उन्होंने एसडीएम से मांग किया कि उक्त भूमि को नगर पंचायत कार्यालय भवन के लिए परिवर्तित कर दिया जाय क्योंकि ये भूमि इसके लिए उपयुक्त है। लियाकत अली ने यह भी कहा कि कार्यालय भवन के लिए दो करोड़ 24 लाख का बजट सरकार द्वारा जारी किया गया है। इसकी प्रथम किस्त रुपया एक करोड़ 12 लाख नगर पंचायत के खाते में जनवरी माह में ही आ गई है। भूमि उपलब्ध न होने के कारण इसका निर्माण नहीं कराया जा सका।
रिपोर्ट-श्यामसिंह