अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंचलीपुर गांव निवासिनी पीड़ित महिला मिथिलेश पत्नी लाल बहादुर पांडेय ने स्थानीय थाने पर प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि गुरूवार को अपने पति के साथ इलाज कराने सौ शैय्या हास्पिटल अतरौलिया आई थी। डा.सन्तोष वर्मा को दिखाई और खून जांच कराने रूम नम्बर 105 में गयी थी। दवा इलाज के बाद गेट पर आयी तो पता चला कि मेरी गले की चेन नही है। मैं घबड़ा कर अपने पति के साथ घर चली आयी जहां मेरी लड़की ने पूछा कि मम्मी गले का चेन कहां है तो मैने रोते हुए कहा कि मेरा चेन खो गया है। लड़की ने देखा तो चेन का लाकिट ब्लाउज में मिला। फिर मैं हास्पिटल आयी बहुत खोजबीन किया लेकिन चेन नही मिला तो इसकी सूचना कन्ट्रोल रूम को दिया। थाने की पुलिस गयी और खोजबीन किया जब नहीं मिला तो थाने पर आकर सूचना दी और कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित महिला को घर पहुंचने पर चेन खोने की जानकारी हुई। तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद