प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित भी किया
मऊ (सृष्टि मीडिया)। जिला विकास अधिकारी उमेश चंद तिवारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम हुआ। जिसमें किसान क्रेडिट कार्ड एवं मछुआ दुर्घटना बीमा के चयनित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र डीबीटी के माध्यम से 40 लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र एवं अनुदान वितरण किया गया। इसके बाद सभी लाभार्थियों को थ्री व्हीलर आइस बॉक्स, मोटर साइकिल विद आइस बॉक्स एवं साइकिल विद आइस बॉक्स देकर जिला विकास अधिकारी के साथ सहायक मत्स्य निदेशक रिचा चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया।
सरकार के योजनाओं की दी जानकारी
सहायक मत्स्य निदेशक रिचा चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों। इसके लिए लगातार गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाया जाता है। इसी क्रम में मत्स्य संपदा योजना से जुड़ने वाले लोगों को चिह्नित करके सम्मानित किया गया है। आगे भी इस प्रकार का कार्यक्रम किया जाएगा। जिससे और लोग जुड़कर योजना का लाभ लें। इस योजना के तहत मिलने वाले सभी लाभ के बारे में गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को बताया जाता है। उक्त कार्यक्रम के दौरान निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन निषाद, सहायक मत्स्य निदेशक रिचा चौधरी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, सहायक श्रम आयुक्त प्रभात सिंह, संतोष कुमार चौबे, राधेश्याम अतुल मत्स्य विभाग सहित चयनित लाभार्थी उपस्थित रहे।