अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सेल्फ एडवोकेट्स (बौद्धिक दिव्याग व्यक्ति) एवम् उनके परामर्शदाताओं के प्रशिक्षण का समापन हुआ। खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थी एवं सेल्फ एडवोकेट्स को प्रमाण पत्र दिया गया।
कैलाशी महिला विकास समिति ध्यानीपुर, द्वारा राष्ट्रीय न्यास के सहयोग से संचालित घरौंदा केन्द्र में निवासरत बौद्धिक दिव्यांग व्यक्तियों के जीवन कौशल को विकसित करने के लिए सेल्फ एडवोकेट्स (बौद्धिक दिव्याग व्यक्ति) एवं उनके परामर्शदाताओं को राष्ट्रीय न्यास के मास्टर ट्रेनर शिवान्सु शुक्ला, राघव सिंह द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 5 बौद्धिक दिव्यांगजनों के अभिवावक 5 घरौंदा केन्द्र के कर्मचारी 5 प्रोफेसनल्स एवम् 15 सेल्फ एडवोकेट को सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से दिया जा रहा है। इसमे पवार पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एवं गतिविधियों में शामिल कर सहभागियों को सिखाया गया। ट्रेनर द्वारा दो दिन में बहुत सी गतिविधियों के माध्यम से कांसेप्ट को क्लियर किया गया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद