आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकसित भारत संकल्प यात्रा आज सदर विधानसभा के विट्ठलपुर गांव में पहुंची। इस मौके पर पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ द्वारा लाभार्थियों को आवास उज्जवला किसान सम्मन निधि देकर गरीब लाभार्थी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश चौरसिया ने कहा कि मोदी जी की गारंटी है संकल्प है की भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ निचले पायदान पर खड़ी हमारी जनता को सभी लाभ मिलना चाहिए इसलिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा आप लोगों के बीच में आई है सभी अधिकारी विभागों के आपके गांव आपके द्वारा आए हैं जिन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है वह लोग संबंधित विभाग के अधिकारी के पास जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराए और अपनी योजना का लाभ ले कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रानी सराय विपिन सिंह जिला संयोजक रेहडी पटरी प्रकोष्ठ हरिश्चंद्र चौरसिया विशाल सिंह सुभाष यादव सभी अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-ज्ञानेन्द्र कुमार