गरीब और किसान विरोधी है केंद्र व प्रदेश की सरकार-राजेश

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के देऊरपुर में बाजार में रविवार को आम आदमी पार्टी की बैठक हुई। मुख्य अतिथि के रूप में यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष बंशराज दुबे उपस्थित रहे। उनके नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने हुंकार भरी।
महंगाई और भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए यूथ विग के प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे ने कहा कि सरकार किसानों और गरीबों की अर्थव्यवस्था को चौपट करने का काम कर रही है। यह सरकार केवल जुमलेबाजी से ही सत्ता में रहने का काम कर रही है। यह गरीब और किसान विरोधी सरकार है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता इसका हिसाब सूद समेत लेने का काम करेगी। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि इन दमनकारी सरकारों का अंत आगामी लोकसभा चुनाव में ही होगा। योगी और मोदी की सरकार ने जनता को लूटने का काम किया है। अध्यक्षता अतरौलिया विधानसभा प्रभारी व प्रत्याशी रमेश चंद्र पांडे ने कहा कि देश में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। जनता आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र से बीजेपी को हटाने का पूरा मन बना चुकी है। इस शासन में अधिकारी कर्मचारी बेलगाम हो चुके हैं। इस शासन में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि बिना रिश्वत के कहीं कोई काम नहीं हो रहा है। आशीष मौर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मोहम्मद नूर जमा, जीवन ज्योति, रूपेश विश्वकर्मा, राजन सैनी, रमेश पांडेय, इसरार अहमद, डॉ.शाहिद, पीयूष यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अरविन्द सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *