एमएलसी देवेंद्र सिंह की जीत पर मना जश्न

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की विजय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट कर जश्न मनाया।
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भजपा प्रत्याशी देवेंद्र प्रताप सिंह की जीत पर शुक्रवार को तहसील परिसर में वरिष्ठ अधिवक्ता नगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मना कर मिष्ठान का वितरण किया। साथ ही पवित्र ग्रंथ रामचरित मानस के अपमान पर सपा महामंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान की कड़ी निंदा की। वरिष्ठ अधिवक्ता नगेन्द्र सिंह ने विधान परिषद की पांच सीटों पर हुए चुनाव में चार सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत पर प्रसन्न्ता व्यक्त की। इस अवसर पर चंदू सरोज, रजनीकांत त्रिपाठी, योगेन्द्र राय, सुनील सिंह, कृष्ण कुमार मोदनवाल, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, योगेश सिंह, बालकेश दूबे, वेंकटेश्वर राय, अशोक कुमार सोनकर, दिनेश सिंह आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *