राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने से जिया राय के घर पर जश्न

शेयर करे

अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर निवासी मदन राय व रचना राय की बड़ी दिव्यांग पुत्री जिया राय को दिव्यांग दिवस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विज्ञान भवन में उनकी खेल क्षेत्र में विशेष उपलब्धि पर राष्ट्रपति पुरस्कार देकर सम्मानित करने पर पैतृक निवास पर जश्न का माहोल है। क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जनपद के साथ सगड़ी तहसील क्षेत्र व उनके पैतृक गांव में लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की। वहीं उनके पैतृक निवास स्थान पर उनके बाबा सुभाष राय, दादी राधिका राय और चाचा बिपिन राय व चाची पूनम राय, बुआ साधना राय व फूफा वैभव के साथ नाना जय प्रकाश राय को मुंबई के सभासद कमलेश राय व भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू, आनंद प्रकाश तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्रा, ग्राम प्रधान पवन यादव, मनोज यादव शैलेंद्र राय सहित दर्जनों की संख्या में ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने घर पर पहुंचकर माल्यर्पण कर व मिठाई खिलाकर बधाई दी। सभासद कमलेश राय ने कहा कि दिव्यांग जिया राय ने अपनी दिव्यांगता की कमजोरी को अपनी दृढ़ इच्छा संकल्प से पैरा तैराकी में विश्व पटल पर कई कीर्तिमान बनाकर सिद्ध किया। भाजपा नेता संतोष सिंह टीपू ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में बिटिया बेटों से कम नहीं है।
रिपोर्ट-फहद खान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *