आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिहार में एनडीए की जीत पर जिले के भाजपाइयों में हर्ष का माहौल रहा। कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशु के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। बिहार चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर माहुल नगर के शिवाजी चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुतले को मिठाई खिलाया। इसके बाद आतिशबाजी करते हुए जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर सुनील सिंह, संजय गुप्ता, अखिल पाण्डेय, अतुल मोदनवाल, दिनेश अग्रहरि, लालू मोदनवाल, मोनू जायसवाल, सनी शर्मा, प्रिंस अग्रहरि, विशाल मोदनवाल, अमित जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
गोसाई की बाजार प्रतिनिधि के अनुसार भाजपा लालगंज के कार्यकर्ताओं ने बिहार में एनडीए गठबंधन के प्रचण्ड बहुमत प्राप्त होने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता ब्यक्त किया। भाजपा जिन्दाबाद, नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद के गगनभेदी नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा। पूर्व क्षेत्रीय संयोजक ओम प्रकाश सिंह, जिला मन्त्री सुनील सिंह डब्बू, दी बार एसोसिएशन लालगंज के अध्यक्ष नगेन्द्र सिंह व मण्डल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मोदी और नीतीश कुमार का जादू चला है। जनता जानती है कि मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का भला है। बिहार में जंगल राज से मुक्ति और बिहार के विकास का फैक्टर असरदार रहा है। इस अवसर पर जिला मंत्री सुनील सिंह डब्बू, नगेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश सिंह तिलखरा, आदर्श राय, अरुण कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह खन्ना, प्रसिद्ध नारायण सिंह, रामचंद्र, आनंद राय, विशाल राय, कृष्ण कुमार, अवनीश राय, अरुणेश ओंकार, तेज बहादुर, आशीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।