संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में उप जिलाधिकारी निजामाबाद के नेतृत्व में होली त्यौहार को देखते हुए शांति समिति की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकरी निजामाबाद संत रंजन ने कहा कि आप सभी लोग आपस में भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं, किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो सुरक्षा के लिए प्रशासन तैयार है।
उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की परेशानी महसूस होने पर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ हमें भी सूचना दें। मौके पर पहुंचकर मामले का तत्काल निस्तारण कर दिया जाएगा। कोई परेशानी महसूस होने पर अपने आप विवाद को हल करने की कोशिश न करें। जिस जगहों पर होलिका दहन को लेकर विवाद था दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सहमति बना दी गयी। जितने भी संवेदनशील जगहों पर होलिका दहन होगा वहां पर पुलिस मौजूद रहेगी। किसी ने जानबूझ कर उद्दंडता करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। सीओ फूलपुर अनिल कुमार ने सरायमीर पुलिस को निर्देशित किया कि जो भी संवेदनशील गांव है वहां पर पुलिस होलिका दहन के समय से पहले ही मौजूद रहेगी। किसी प्रकार की किसी के द्वारा त्योहार मंे खलल डालने की कोशिश करता देखा जाय तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाय। इस अवसर पर थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय, योगेन्द्र कुमार पाल, महमूदुल हसन, अनुपम पांडेय, सुजीत बरनवाल, राघवेन्द्र सिंह, लाला यादव, आरिफ शेरवानी, नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद उर्फ़ पप्पू पेजर, हाजी असलम, वसीम अहमद, बाबा असलम, टाईगर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव