शांति पूर्वक मनाएं त्यौहार: एसडीएम

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना परिसर में मंगलवार की देर शाम एसडीएम निजामाबाद संत रंजन व थाना प्रभारी सरायमीर यादवेन्द्र पांडेय के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम संत रंजन ने कहा कि आप लोग शांतिपूर्ण ढंग से अपना त्यौहार मनायें, हम आपकी सुरक्षा के लिए हर पल तैयार हैं। किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो तो उसको स्वयं सुलझाने की कोशिश न करें। हमारे नंबर पर तत्काल फोन कर सूचित करें। यदि मुझसे बात नहीं हो पा रही है तो अपने थाना प्रभारी से अपनी समस्या बताएं। हम लोग मौके पर पहुंचकर तत्काल समस्या का हल निकालेंगे, त्यौहार में खलल डालने वालों की खैर नहीं है।
थाना प्रभारी या यादवेन्द्र पांडेय ने कहा कि जिस जगह पर पहले से जो होता रहा है वही होगा, नए में किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं होगा। जिस जगह पर पूजा पंडाल बनाया जा रहा था उसी जगह पर आप लोग अपना पूजा पंडाल बनाएं। सुरक्षा को देखते हुए पूजा पंडाल में पानी और बालू की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था होनी चाहिए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह, वसीम अहमद, बाबा लईक अहमद, आरिफ, महमूदुल हसन, बेलाल, शफीकुर्रहमान, संदीप अस्थना, अमृत लाल, इओ ओमप्रकाश यादव, जेई आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *