निजामाबाद आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहार को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक एसपी सिटी शैलेंद्र लाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें क्षेत्र के समस्त सम्भ्रान्त लोग उपस्थित थे। उन्होंने सबसे क्षेत्र में शान्तिप्रिय ढंग से हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मनाने की अपील किया।
उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कहीं भी कोई दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। सभी लोग भाईचारे के साथ होलिका दहन कर होली का त्योहार मनाएं। थाना प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने आये हुए जनप्रतिनिधियों और समाज के सभी लोगों से होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील किया। इस अवसर पर अशोक दत्त त्रिपाठी, सुल्तान सिंह, प्रेमा यादव, राकेश पाठक, डॉ.शाहनवाज खान, बालगोविंद यादव, अबुजर आज़मी, जयहिंद यादव, चन्द्रभान पूर्व प्रधान आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ सिंह