फूलपुर आज़मग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। ईद-उल-फितर के मद्देनजर बुधवार को एसडीएम नरेन्द्र गंगवार की अध्यक्षता मे शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमे लोगो से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गई। कस्बा और आस पास के गांवों के सभ्रांत नागरिकों के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि ईद का पर्व सौहार्दपूर्वक मनाएं। इस दौरान एसडीएम ने नागरिकों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। साथ ही त्योहार सकुशल संपन्न कराने के लिए सुझाव भी मांगे। कोतवाल अनिल सिंह ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने तथा त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आश्वासन दिया। बैठक मे मोहम्मद आरिफ, नीलू आरिफ, चंदन, यहिया, फैजन अहमद, सुफियान अहमद, आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय