सीडीओ ने किया खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खंड विकास कार्यालय पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने बृहस्पतिवार दोपहर को अभिलेखों की बारीकी से जांच की। कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रखरखाव एवं पत्रावली का अवलोकन किया गया। आरटीआई रजिस्टर एवं जनसुनवाई पंजिका का अवलोकन करते हुए आवश्यक निर्देश दिया। लेखा पटल पर क्षेत्र पंचायत द्वारा राज्य वित्त, केंद्रीय वित्त से कराए गए कार्यों की पत्रावली का अवलोकन किया। मास्टर रोल के भुगतान की ऑनलाइन रिपोर्ट रखने का निर्देश दिया। मनरेगा सेल में ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर खोदाई कार्य पत्रावली का अवलोकन किया। इसके बाद ग्राम पंचायत सरायपुल में प्राथमिक विद्यालय, अन्नपूर्णा भवन, अमृत सरोवर, पंचायत भवन, आरआरसी सेंटर व ग्राम पंचायत सौदमा में गौ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। सीडीओ परीक्षित खटाना द्वारा खंड विकास परिसर में दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल का वितरण भी किया गया। निरीक्षण के समय खंड विकास अधिकारी इशरत रोमेल, एपीओ, लेखाकार ओम प्रकाश, वरिष्ठ तकनीकी सहायक, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *