चप्पे-चप्पे पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑपरेशन दृष्टि से अपराधियों पर नियंत्रण तथा घटनाओं के खुलासा होने में काफी सरलता आ जाएगी। साथ ही निर्दाेष व्यक्तियों को बेगुनाह साबित करने का यह सहज उपाय है। उक्त विचार अतरौलिया थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह ने नगर के गोला बाजार में व्यापारियों दुकान संचालकों, होटल तथा रेस्टोरेंट संचालकों एवं राशन की दुकानदार के साथ-साथ शराब के दुकानदारों के बीच व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन दृष्टि के माध्यम से नगर पंचायत सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा इससे महिलाओं में सुरक्षा की भावना जागृत होगी। प्रदेश के अन्य जनपदों की भांति आज़मगढ़ को भी सेफ सिटी और स्मार्ट सिटी बनाने का प्रदेश सरकार का सपना इस ऑपरेशन दृष्टि से साकार होगा। उन्होंने कहा कि नगर में पहले से ही लोग जागृत हैं। अधिकतर प्रतिष्ठानों पर तथा भवनों पर नगर के व्यापारी एवं संभ्रांत कैमरों को लगा रखे हैं। बस उन सभी कैमरों को सुसज्जित करने की आवश्यकता है। उनके एंगेल्स तथा उनके फोटो कवरेज के साथ-साथ बैटरी बैकअप पर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी लोग यदि संभव हो तो डबल डीवीआर लगावे और उसे इनवर्टर से कनेक्ट रखें जिससे कि अपराधियांे को डीवीआर ले जाने के बाद भी वे कैमरे की जद में रहें। व्यापार मंडल के प्रवीन मद्धेशिया ने आश्वस्त किया कि नगर के सभी व्यापारी उद्यमी तथा वरिष्ठ नागरिक इस दृष्टि ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए तन मन और धन से सहयोग करेंगे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *