सड़क किनारे सूखे पेड़ बन रहे हादसों का कारण

शेयर करे

फरिहां आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खंड रानी की सराय अंतर्गत फरिहा क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े विशालकाय सूखे पेड़ अब राहगीरों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं। लगातार बारिश और तेज हवाओं के चलते ये जर्जर पेड़ कभी भी गिर सकते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी हुई है। बावजूद इसके संबंधित विभाग आंख मूंदे हुए है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव के मुख्य मार्ग पर दर्जनों सूखे व कमजोर पेड़ खड़े हैं, जो किसी भी वक्त गिर सकते हैं। हाल ही में तेज बारिश के बाद कई पेड़ों की टहनियां गिर चुकी हैं, जिससे राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। राहगीरों में सूखे पेड़ों की स्थिति देखकर उनमें डर का माहौल है कि अगर जल्द ही इन पेड़ों को नहीं हटाया गया तो किसी दिन कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
आश्चर्य की बात यह है कि इतने गंभीर खतरे के बावजूद बन विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौन साधे हुए हैं। अब तक पेड़ की कटाई नहीं कराई गई, न ही कोई ठोस कदम उठाया गया है। लोगों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और सूखे पेड़ों को हटवाया जाए, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। इस संबंध में वन विभाग के रेंजर सतहीर अहमद से बात करने पर उन्होंने बताया कि यदि सड़क के किनारे सरकारी सूखे पेड़ हैं तो विभाग में तहरीर देने पर ही उसकी कटान की जाएगी।
रिपोर्ट-जयहिंद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *