महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बुधवार की देर रात्रि मौसम बदलने के साथ ही आसमानी बिजली की तड़तडाहट के बीच महराजगंज थाना अंतर्गत गोदापुर गांव में वज्रपात की घटना ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। आकाशीय बिजली गिरने से एक मवेशी की मौत हो गयी।
बुधवार की रात आसमानी वज्रपात की चपेट में गांव निवासी मनीष मिश्रा की भैंस आ गयी और वज्राघात से उसकी मौत हो गयी। भैंस के मालिक ने बताया कि भैंस की कीमत लगभग 70 हजार रुपये थी जिसके मुआवजे के लिए किसान परिवार ने संबंधित विभाग से गुहार लगायी है। उसी गांव के लल्लू मौर्या की मंडई पर भी वज्रपात ने अपना कहर ढ़ाया जिससे मंडई जलकर ख़ाक हो गयी। गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र