निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील अंतर्गत सोफीपुर गांव में रोड के किनारे शुक्रवार को लटक रहे नंगे बिजली के तार की चपेट में आने से अरविंद कुमार यादव की लाखों रुपए की कीमती भैंस की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भैंस गांव के बाहर चर रही थी, तभी वह बिजली के नंगे तार की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार बिजली विभाग को खंभे की खराब हालत और लटकते तारों के बारे में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस लापरवाही का खामियाजा गरीब पशुपालक को उठाना पड़ा है। भैंस के मालिक ने प्रशासन से उचित मुआवजे और दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग किया है। स्थानीय निवासी दिनेश यादव ने बताया कि लटकते तारों की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने बताया कि घटना कि जानकारी विद्युत विभाग को दी गई तो सप्लाई बंद कर दी गई लेकिन घंटों बाद भी कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र