माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के बरसातीगंज बाजार में किराये के कमरे में सिलाई करने वाले दुकान के कमरे का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों ने दो मोबाइल व चार हजार रुपए उड़ा दिया। पीड़ित शनिवार को दोपहर जब दुकान खोलने पहुंचा तब घटना की जानकारी हुई।
वनहर मय चकगजड़ी गांव निवासी हेमंत भारतीय पुत्र चंदन लाल किराए का कमरा लेकर बरसातीगंज बाजार में सिलाई का काम करता है। शुक्रवार को दुकान बंद कर घर चला गया। शनिवार को दोपहर में जब दुकान खोलने आया तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ था और अंदर ड्राज से चार हजार रुपये नकदी और दो मोबाइल ग़ायब था। पीड़ित द्वारा डायल 112 को सूचना दी गई। मौके पर 112 पुलिस पहुंची और जांच कर वापस चली गयी। पीड़ित हेमंत ने अहरौला थाने पर लिखित तहरीर दी है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह