कांग्रेस नेता के घर से आभूषण सहित नकदी चोरी

शेयर करे

रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गाहूखोर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर कांग्रेस पार्टी नेता के घर रात में बदमाशों ने घर में घुस कर तीन बक्से में रखा पांच लाख का आभूषण समेत नकदी और कपडे़ उठा ले गये। पीछा होता देख बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई मंे जुट गयी।
रानीकीसराय ऊजीगोदाम मार्ग स्थित गाहूखोर में मुख्य मार्ग के किनारे कांग्रेस पार्टी नेता मूलचंद चौहान का मकान है जहां परिजन रहते हैं। श्री चौहान इन दिनो लोकसभा चुनाव प्रचार में गये हुए हैं जबकि घर पर अन्य सदस्य सोमवार की रात भोजन कर छत पर सोने चले गये। इधर घर के बगल में बने रोशनदान के सहारे बदमाश छत पर चढ़ कर सीढ़ी के रास्ते कमरे में घुस गये। नगेन्द्र चौहान ने बताया कि देर रात हवा तेज होने पर जब नीचे कमरे में सोने के लिए आये तो पत्नी को कमरे में किसी की आहट हुई। जब तक समझते तकरीबन आठ की संख्या मंे बदमाश तीन बक्से को लेकर कूद कर घर के पीछे खेत की तरफ भागने लगे। बदमाशों को भागते देख जब नगेन्द्र भी पीछे से दौड़ाना चाहा तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग कर दी जिससे वह सहम कर घर भाग आया। यहां से डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने से भी पुलिस पहुंची। पीड़ित के अनुसार बदमाशों के हाथ चैन, अंगूठी, मांगटीका, नथिया समेत पांच लाख के आभूषण कपड़े और 12 हजार रुपये नकदी लगी है। बदमाश खेत के रास्ते ही आये थे। पराली जलने से उसकी राख भी बदमाशों के पैर में लगी रही जो कमरों मंे मिली। फारेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की। पीड़ित नगेन्द्र चौहान ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *