माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव निवासी डा.वीरेंद्र कुमार प्रजापति के माहुल स्थित क्लीनिक में घुसकर दो बदमाशों द्वारा असलहा सटाकर रंगदारी मांगने का विरोध करने पर बदमाशों ने डाक्टर के सर पर बट से मारकर घायल कर दिया था। उक्त मामले में पुलिस ने शेरू उर्फ भोलू यादव और एक अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एसओ अहरौला प्रदीप कुमार औऱ पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आरोपी के संबंधियों व संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आरोपी शेरु उर्फ भोलू यादव इसके पहले भी इस तरह की कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इसका क्षेत्र में बड़ा गैंग फैला हुआ है जिससे सहयोग से यह अपराधी घटनाओं को अंजाम देता है। अहरौला थाने में गैंगस्टर की धारा सहित आपराधिक मामले दर्ज हैं।
थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया डावीरेंद्र कुमार प्रजापति की तहरीर पर आरोपी शेरु उर्फ भोलू यादव सहित एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। शेरु उर्फ भोलू यादव पर अहरौला थाना में इसके पहले गैंगस्टर सहित अन्य आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस पूरी सक्रियता से उसकी गिरफ्तारी में लगी हुई है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह