फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र अंतर्गत विद्युत उपकेंद्रों के अधीनस्थ गांव में अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर उपभोक्ता जागरूकता अभियान व बिलांे के संशोधन उपभोक्ताओं की समस्या सहित बकाया राजस्व की प्राप्ति के लिए कैम्प लगाया जा रहा है। इसी क्रम में उपखंड अधिकारी भूप सिंह की उपस्थिति में तहसील क्षेत्र के ओरिल गांव के पंचायत भवन पर विद्युत कैम्प लगाया गया जहां कम्प्यूटर आपरेटर के साथ उपखंड अधिकारी विद्युत भूप सिंह विद्युत उपभोक्ताओं की बिलों की त्रुटि सहित अन्य समस्या का निस्तारण किया गया। वहीं अवर अभियंता मनीष कुमार लाइनमैनो को साथ लेकर डोर टू डोर जांच की गयी। साथ ही ग्रामीण उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया गया। इस दौरान पचीसों विद्युत उपभोक्ताओं के बकाया भुगतान न करने के कारण बिद्युत विच्छेदन की कार्यवाही अवर अभियंता द्वारा की गयी। दो लोगों के खिलाफ बिद्युत चोरी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया। चालीस उपभोक्ताओं ने एक लाख पचहत्तर हजार रुपया नगद जमा किया। दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं के त्रुटिपूर्ण बिल को संशोधित किया गया। इस अवसर पर लाइनमैन फूलचंद यादव, अखिलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, रितेश राय, अभिषेक, मीटर रीडर राधेश्याम यादव, कृष्ण विजय, बिकास आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय