फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पावर कारपोरेशन विद्युत वितरण निगम के उच्चाधिकारियो के सख्त निर्देश के क्रम में तहसील मुख्यालय सुदनीपुर बिद्युत सब स्टेशन के अवर अंभियन्ता देवेन्द्र प्रताप सिंह अपने अधीनस्थों के साथ रविवार को जबरदस्त चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया। बकायादारों के खिलाफ चेकिंग अभियान ग्राम पंचायत सुदनीपुर, चकनुरी, उदपुर ग्राम सभावो में चलाकर 18 उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की। कैम्प में 15 ओटीएस के साथ एक लाख 90 हजार विद्युत राजस्व की प्राप्ति हुई। बिद्युत चोरी करने वाले तीन ब्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। साथ ही मुहल्लों में जाकर ग्रामीणों को सरकार द्वारा विद्युत छूट के लाभ और आसान किस्तों में बकाया जमा करने के प्रति विस्तार से बताया। इस कार्यवाही से सब स्टेशन के आसपास के ग्रामीण उपभोक्ताओं में अफरा तफरी मची रही। इस अवसर पर आशीष पाल, पंकज, रमाकान्त, राजकुमार, सिकन्दर, विपिन, रूपेश राय सहित अन्य लाइनमैन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय