युवक की मौत के बाद कपड़ा व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शेयर करे

संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर थाना क्षेत्र के पवई लाडपुर में कपड़े की दुकान पर नौकरी करने वाले 20 वर्षीय सचिन की मौत के बाद उसकी मां ने हत्या की आशंका जताते हुए कपड़ा व्यवसायी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सचिन ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी, जिसकी जानकारी बुधवार को हुई थी।
बुधवार की देर रात मृतक की मां लाची देवी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने जावेद अहमद निवासी पवई लाडपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाची देवी ने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरा बेटा सचिन दो वर्षों से जावेद अहमद के यहां नौकरी करता था। बुधवार को उसी के कमरे में फंदे से लटकता हुआ उसका शव मिला। मुझे आशंका है कि पुत्र की हत्या करके आत्महत्या की शक्ल दी गई है। सचिन दूसरे तल पर एक कमरे में रहता था और जिस कमरे में उसका शव पाया गया उसका दरवाजा बाहर से बंद था।
इस संबंध में थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा लिख लिया गया है। जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इसमें और लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट-राहुल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *