25 का कटा कनेक्शन, 4 पर मुकदमा दर्ज

शेयर करे

पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत विभाग और विजिलेंस की संयुक्त टीम ने विकासखंड पवई के प्रतापपुर गांव में मंगलवार को अचानक छापेमारी की। इस दौरान एक-एक घरों के कनेक्शन और विद्युत मीटर की जांच की गई। बिजली चोरी के मामले में कुल 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा है।
मंगलवार को विकासखंड पवई के प्रतापपुर गांव में विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस बीच अवैध रूप से बिजली उपभोग कर रहे लगभग 25 लोगों के कनेक्शन काटे गए व 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए विद्युत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया। टीम के सदस्यों ने बताया कि इस तरह की चेकिंग कभी भी बिना बताए कहीं भी हो सकती है। कोई भी उपभोक्ता मीटर बायपास करके अवैध रूप से अगर बिजली चोरी करते पकड़ा जाता है तो उसके ऊपर दंडात्मक विभागीय कार्रवाई करने के साथ-साथ उससे बिजली क्षतिपूर्ति के रूप में राजस्व वसूली भी की जाएगी। एसडीओ महेश गुप्ता ने बताया कि जितने लोग अवैध केवल लगाकर बिजली जला रहे हैं। उन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। टीम में अधिशासी अभियंता के के वर्मा के साथ एसडीओ महेश गुप्ता, अवर अभियंता मनोज कुमार, हेमंत तिवारी, विजिलेंस थाना प्रभारी महावीर यादव, विजिलेंस जेई पुनीत साहू के साथ कई कर्मचारी शामिल रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *