मेहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादी जिलाधिकारी के आने का इंतजार कर रहे थे। साढ़े ग्यारह बजे तक जिलाधिकारी नही आए तो निराश होकर कतारबद्ध फरियादी अध्यक्षता कर रहे प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी आईएएस परीक्षित खटाना, एसडीएम प्रशांत कुमार, एसपी हेमराज मीना ने फरियादियों की शिकायत को सुना। इस दौरान कुल 70 शिकायती प्रार्थना पत्रों में से 6 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि शिकायतांे का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समय से करें। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में कोताही न बरती जाए। शिकायती पत्रों का निस्तारण हो ताकि फरियादियों को जनपद मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। एसपी हेमराज मीना ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि बाजारों में पुलिस बराबर चक्रमण करे, अराजक तत्वों पर पैनी नज़र रखें। अपने -अपने वीट पर सुबह शाम पुलिस बल प्रत्येक दशा में उपस्थित रहें। इस दौरान राजस्व के 45, पुलिस के 14, विकास के 4, नगर पंचायत एक, विद्युत के 3, सिंचाई के 3 अलग-अलग विभागों के कुल 70 प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें मौके पर 6 शिकायती पत्रों का निस्तारण हुआ। सर्वाधिक मामले राजस्व के रहे।
इस मौके पर तहसीलदार नवीन निश्चल त्रिपाठी, नायब तहसीलदार आदर्श सिंह, सीओ लालगंज भूपेश पांडेय, सीएमओ डा. अशोक कुमार सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी