पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कंधरापुर थाना अंतर्गत दुल्लहपार गांव में शनिवार शाम को उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अपनी पत्नी को ढूंढते हुए एक युवक कई लोगों के साथ अपनी पत्नी के दूसरे पति के घर पहुंचा। जहां दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पहले पति अरविंद यादव द्वारा डायल 112 पर सूचना देकर पुलिस बुलाई गई। मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ लेकर कंधरापुर थाने चली गई।
अरविंद यादव पुत्र स्व. हरेंद्र यादव निवासी गुलौरी थाना रतनपुरा जनपद मऊ की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ 18 नवंबर 2019 को रिंकू देवी पुत्री रामदरस यादव निवासी भुशुवां औंरही थाना रानीपुर जनपद मऊ के साथ हुई थी। अरविंद यादव के अनुसार पत्नी रिंकू 2022 में पति से विवाद करके दीवानी न्यायालय मऊ में हर्जाना का मुकदमा कर दिया। बाद में पति द्वारा भी विदाई का न्यायालय में मुकदमा किया गया दोनों मामले अभी विचाराधीन हैं।
इसी दौरान रिंकू यादव ने दूसरी शादी 17 जुलाई 2024 को मानसिंह यादव पुत्र चंन्द्रधारी यादव निवासी दुल्लहपार थाना कंधरापुर के साथ कर ली। पहले पति का कहना है कि मेरी पत्नी द्वारा दूसरी शादी करने का मुझे कोई एतराज नहीं है। मैं चाहता हूं कि मेरी पत्नी रिंकू द्वारा न्यायालय में किए गए मुकदमे को उठा लिया जाए और आपसी सुलह समझौता से हम दोनों पक्ष अपने अपने घर बिना किसी मतभेद के गुजारा कर लेंगे। आज से हम दोनों का आपसी कोई मामला नहीं रहेगा। पूछताछ में दूसरा पति मानसिंह यादव ने बताया कि मेरी पहली पत्नी को लड़का पैदा हुआ था और 2 दिन बाद मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई जिसके लिए मुझे यह शादी करनी पड़ी। लेकिन मेरी दूसरी पत्नी और उसके परिजनों द्वारा इन सब मामलों की मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई थी। अब जो भी हो मैं सुलह समझौता करने के लिए अपनी दूसरी पत्नी के साथ तैयार हूं। दोनों पक्षों की बातों को सुनकर थाने के इंस्पेक्टर भगत सिंह द्वारा दोनों पक्षों की रजामंदी से गवाहों के बीच सुलह समझौता करा कर दोनों पक्षों और गवाहों के हस्ताक्षर कराकर एक-एक प्रति दोनों पक्षों को देते हुए मामले को शांत कराया। दोनों पक्ष सुलहनामा का पेपर लेकर अपने अपने घर चले गए। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
रिपोर्ट-बबलू राय