अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बा में टैक्सी स्टैंड पर अवैध रूप से टैक्सी चालकों से रंगदारी वसूलने पर जीयनपुर कोतवाल ने दर्ज मुकदमा किया है।
जीयनपुर कस्बा में मुबारकपुर व दोहरीघाट मार्ग पर टैक्सी स्टैंड से दोहरीघाट व मुबारकपुर सवारी लादकर जा रही सवारी गाड़ियों से अवैध रूप से रंगदारी वसूलने की सूचना पर जीयनपुर कोतवाल ने पहुंचकर जांच की। वहीं दोनों स्थानों पर आने जाने वाली सभी सवारी गाड़ियों से 10 रुपए की वसूली बुद्धू यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी हसन पट्टी द्वारा की जा रही थी। गाड़ी चालक द्वारा 10 रुपया नहीं देने पर चालक से मारपीट व जान से मारने की धमकी बुद्धू यादव द्वारा दी जा रही थी जिस पर जीयनपुर कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने नियम विरुद्ध दोहरीघाट व मुबारकपुर आ-जा रही सवारी गाड़ियों से अवैध वसूली पर जीयनपुर थाने में तहरीर देकर बुद्धू यादव पुत्र बालेश्वर यादव निवासी हसन पट्टी के विरूद्ध धारा 384 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी। विदित हो कि विगत कई वर्षों से टैक्सी स्टैंड का ठेका वसूली शासन द्वारा निरस्त कर दी गई है जिसके बाद अभी भी मामला संज्ञान में आने पर आरोपित के ऊपर जीयनपुर कोतवाल ने कड़ी कार्रवाई कर तलाश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-फहद खान