तीव्र आवाज में डीजे बजाने पर मुकदमा दर्ज

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। थाना बरदह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उत्सव में मानक से तीव्र ध्वनि से डीजे बजाने वालों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है। मंगलवार को वादी मुकदमा उपनिरीक्षक अमरनाथ पाण्डेय थाना बरदह द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि ग्राम भुलनडीह थाना बरदह में सज्जन चौहान की पुत्री रिया चौहान के घर चन्द्रेश चौहान पुत्र करनजीत निवासी भौराठे थाना खेतासराय जिला जौनपुर व अरुन चौहान पुत्र चन्द्रजीत चौहान निवासी भौराठे थाना खेतासराय जिला जौनपुर, अतितीव्र आवाज में डीजे बजा रहे थे। इनके डीजे बजाने से आम जनमानस में न्यूसेन्स पैदा हो रहा है जिससे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चे, बीमार व बृद्ध जन को समस्या हो रही है। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने चन्द्रेश चौहान, व अरुण चौहान के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *