फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील मुख्यालय स्थित बिद्युत स्टेशन के अवर अभियंता देवेन्द्र प्रताप सिंह अधीनस्थ लाइन मैन एसएसओ के साथ नगर पंचायत फूलपुर सहित शबाना रोड चकनुरी मिर्चामंडी रोड स्थित दुकान आवासीय परिसरों का डोर टू डोर निरीक्षण किया जिसमें मीटर बाईपास के माध्यम से विद्युत चोरी कर रहे दो उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। 20 विद्युत बकायादारों के खिलाफ बिद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गई। आठ ऐसे उपभोक्ताओं के भार में बृद्धि किया गया जो अधिक विद्युत की खपत कर रहे थे। मौके पर छः उपभोक्ताओं ने अपनी बकाया बिल भुगतान करने पर इनकी बिद्युत सप्लाई बहाल किया गया। चेकिंग अभियान से नगर में अफरा तफरी मची रही। इस अवसर पर आबिद, आशीष पाल, रमाकान्त, सिकन्दर, नागेंद्र, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय