चेकिंग अभियान में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिला विद्युत प्रवर्तन दल व विद्युत उपखण्ड फूलपुर के अधिकारियों की सयुक्त टीम द्वारा चेकिंग अभियान केदौरान दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए 11 के विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गयी।
स्थानीय विद्युत उपखण्ड के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में आएदिन तार टूटने केबल जलने ट्रांसफार्मर जलने से परेशान हुए अधिकारियों ने जिला बिद्युत प्रवर्तन दल के साथ संयुक्त टीम बना कर पुनः आकस्मिक चेकिंग अभियान शुरु कर दिया। इसी क्रम में सोमवार को विद्युत उपकेन्द्र फूलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत लोनियाडिह में विद्युत की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें दो विद्युत उपभोकता बाईपास के माध्यम से चोरी करते पाए गए। उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया। वहीं 11 उपभोक्ताओं का विद्युत बकाया होने पर विद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही की गई। मौके पर ही विद्युत बिल बकाया का 50 हजार जमा कराया गया। इस कार्यवाही से पुनः एक बार ग्रामीण अंचल में भय का वातावरण बन गया। इस अवसर पर प्रभारी जिला प्रवर्तन दल अब्दुल जब्बार खां, अवर अभियंता मनीष कुमार, एसआई अशोक कुमार, कोमल प्रसाद, पंकज कुमार, आशीष पाल, अखिलेश कुमार, चंद्रशेखर, रवि, संतोष पाल, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *