दो फर्जी मदरसा संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिले में धड़ल्ले से चल रहे अवैध मदरसा संचालकों पर कार्रवाई तेज हो गई है। जिले के विभिन्न थानों में कई संचालकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा के निरीक्षक कुंवर ब्रह्मप्रकाश सिंह की तहरीर पर की गई है।
इसी क्रम में देवगांव पुलिस ने भी क्षेत्र में कागजों पर चल रहे फर्जी मदरसों के संचालक के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। मदरसा के पोर्टल पर क्षेत्र में संचालित मदरसे का पूरा ब्योरा आनलाइन अपलोड किया गया जबकि मौके पर जांच करने पहुंची टीम को कोई भी मदरसा संचालित होते नहीं मिला। इस प्रकार के अस्तित्वहीन मदरसों को मान्यता प्रदान करने वाले और मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत भुगतान प्रदान करके शासकीय धन का गबन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में मदरसा इस्लामिया हबीबपुर देवगांव के प्रबंधक मोहम्मद अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस मदरसे में रमेश यादव, शैलेंद्र कुमार राय के साथ दयानंद यादव की शिक्षक के तौर पर नियुक्ति की गई थी। वहीं मदरसा इस्लामिया रणमों देवगांव में भी चल रहे फर्जी मदरसे के प्रबंधक मोहम्मद अकरम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यहां शिक्षक के तौर पर कमलेश कुमार राजभर, आनंद पांडेय व यादवेंद्र यादव की नियुक्ति की गई थी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *