फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। महीने के आखिरी तारीख तक विद्युत उपभोक्ताओं के लिए एकमुश्त समाधान योजना के तहत कैंप का आयोजन किया जा रहा हैै। इसमें ब्याज माफी और किस्तों में बकाया जमा करने की सुविधा दी जा रही है। उपखण्ड कार्यालय अंतर्गत विद्युत सब स्टेशनों के अवर अभियंता द्वारा गांवांे में जागरूकता अभियान सहित कैम्प लगाकर उपभोक्ताओं को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील मुख्यालय के सब स्टेशन सुदनीपुर के अवर अभियंता देवेंद्र सिंह द्वारा अधीनस्थों के साथ ग्राम पंचायत चमावां में विद्युत कैंप लगाया गया। अगल-बगल के गांव पूरा दुलार, बक्सपुर में सरकार द्वारा भारी छूट के प्रति उवभोक्ताओं को जागरूक किया गया। इस दौरान तीन व्यक्ति विद्युत चोरी करते मिले, जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि साढ़े तीन लाख रुपये राजस्व जमा कराया गया। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि उपभोक्ता सरकार द्वारा विशेष छूट का लाभ लें और रजिस्ट्रेशन करा तीन आसान किस्तों में बकाया जमा करें। इस अवसर पर आशीष पाल, रुपेश राय, रमाकांत बिंद, राजकुमार गोड़, इम्तेयाज, सिकन्दर पाल, सिल्लू बिंद आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय