महराजगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महराजगंज नगर पंचायत के गांधी नगर वार्ड में गोकशी के एक मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब सोशल मीडिया पर गोकशी से संबंधित एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो की गहन जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब स्थानीय लोगों ने गोकशी की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की। वीडियो में कुछ लोग एक स्थल पर गाय का वध करते नजर आ रहे थे। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लिया और संबंधित बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वीडियो की सत्यता की पुष्टि और मिली जानकारी के आधार पर तीन आरोपी सालिम, फैजान व जितेन्द्र उर्फ़ पियरका की पहचान हुई। पुलिस ने सूचना के आधार पर कस्बे के उत्तर से बह रही छोटी सरयू नदी से गो-अवशेष बरामद किया जिसके परीक्षण हेतु पशु चिकित्सक बुलाया और अवशेष का सैम्पल प्रयोगशाला भेजा दिया।
कोतवाली प्रभारी विनय कुमार मिश्र ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। इस मामले पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि गोकशी जैसे अपराध किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, अफवाह फैलाने वालों से भी सख्ती से निपटा जायेगा।
रिपोर्ट-राजनरायन मिश्र