सरकारी काम में बाधा डालने वालों पर मुकदमा दर्ज

शेयर करे

मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोरमपुर में सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
ग्राम पंचायत भोरमपुर में ग्राम प्रधान द्वारा बाउंड्री वॉल का कार्य कराया जा रहा था तभी गांव के कुछ दबंग किस्म के पांच लोग एकजुट होकर वहां पहुंचे व मनरेगा मजदूरों को गाली देते हुए काम करने से रोकने लगे व वीडियो बनाने लगे तथा सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी देने लगे। जब इसका विरोध ग्राम प्रधान द्वारा किया गया तो वह लोग विवाद पर उतर आए। तभी ग्राम प्रधान द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया व दोनों पक्षों को थाने पर बुलायी। इस घटना की जांच पुलिस द्वारा की गई तो इसमें पांच लोग सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करते पाए गए पुलिस ने पांचों लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *