फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा लगातार विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरूवार को चेकिंग अभियान के तहत चोरी से विद्युत का उपभोग करते हुए ग्राम प्रधान सहित अन्य दस लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
विद्युत चोरी की सूचना पर अवर अभियंता द्वय मनीष कुमार, निखिल शेखर सिंह ने संयुक्त रूप से बक्सपुर ग्राम पंचायत में बिद्युत चेकिंग अभियान चलाया जिसमंे गांव के प्रधान पति सहित दस अन्य को बिद्युत चोरी करते पकड़ा। एक लाख 51 हजार रुपये के बड़े बकायेदार रईस पुत्र हनीफ का मीटर केबल उखड़वा दिया। धर्मेन्द्र गोंड प्रधानपति बक्सपुर, शराफत अली, मो.वाशिम, माहताब आलम, सगीर, इरशाद अहमद, कलीम, शाहिद, लैला असलम के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। बिद्युत चेकिंग अभियान की खबर से पूरे गांव में अफरा तफरी मची रही। उपखण्ड अधिकारी बिनोद कुमार ने कहा कि बिद्युत चोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेकिंग अभियान में पंकज, आशीष, गुरु नरायन, रघुनाथ, रूपेश, राजकुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय